Online Jain Parichay Sammelan

   7805884435 | 7898784435

Jain Marriage

ऑनलाइन जैन परिचय सम्मेलन 

मोबाइल एप्प 

भारतीय व जैन संस्कृति में माता पिता अपने बच्चो की शादी

अपनी पसंद से कराने को सौभाग्य मानते है,

सभी नवयुवक युवतियों से अनुरोध है वो अपने माता पिता

को इसका अनुभव जरुर कराये|

जैनों के लिए, जैनों के द्वारा बनाया गया वैवाहिक मोबाइल एप्प

.

भारत में सर्वप्रथम मोबाइल एप्लीकेशन जैनों के लिए जैनों के द्वारा लायी गयी है जिसमें आप विवाह योग्य नवयुवक युवतियों की संपूर्ण जानकारी उनके फोटो और संपर्क सूत्रों के साथ एक ही स्थान पर सबसे कम मूल्य पर उपलब्ध है इसके अतरिक्त कही कोई पैसा नहीं लगता है, ये अन्य दूसरी वेबसाइट और मेट्रीमोनी वेबसाइट से एकदम अलग है| ये पूरी तरह से सिर्फ और सिर्फ जैनों के लिए ही है|

जैनों का सम्बन्ध जैनों में ही

एक ही जगह पर सभी विवाह योग्य जैन युवक, युवती, तलाकशुदा और विधुर/विधवा की समस्त जानकारिया उनके संपर्क सूत्रों के साथ बहुत ही आसानी से उपलब्ध है जिससे सभी जैन बंधू एक दुसरे को सीधे संपर्क कर सकते है और अपने संबंधो को एक नयी दिशा दे सकते है|

अपने शहर/राज्य के जैन लड़के लडकियों की जानकारी

एक ही जगह पर जैन युवक युवतियों की जानकारी होने पर आप अपने शहर या राज्य के लड़के लडकियों की जानकारी और उनके परिवार की जानकारी पा सकते है और उन्हें सीधे संपर्क कर सकते है|

जैन शादी

पैसो और फर्जी दलालों से बचत

एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने पसंदीदा परिवार से सीधे संपर्क कर सकतेहै जिससे आप झूठे और फर्जी दलालों को पैसे देने से बच जाते है और साथ ही और दूसरी मुसीबतों से, इस एप्लीकेशन को बहुत ही कम मूल्य में मोबाइल पर पा सकते है|

आसान और सुरक्षित

एप्लीकेशन में प्रत्याशियों का रजिस्ट्रेशन बहुत ही आसानी से होता है और इसमें युवक युवतियों का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है एप्लीकेशन में सभी तरह के नए प्रोटोकॉल्स उसे करकर एप्प को सुरक्षित बनाया गया है|

OJPS APP KEY FEATURES & BENEFITS

हमेशा पूछे जाने वाले सवाल

1. प्ले स्टोर पर जाये
2. ऑनलाइन जैन परिचय सम्मेलन, OJPS या फिर com.jainsammelan सर्च करें |
3. सर्च करने पर रेड कलर में हार्ट शेप का लोगो आजायेगा
4. मोबाइल एप्प पर क्लिक करने पर आपको डाउनलोड का ऑप्शन आजायेगा आप उसे डाउनलोड कर ले | या  ऑनलाइन जैन परिचय सम्मेलन एप्लीकेशन एप्प नीचे दी हुयी लिंक पर क्लिक करकर डाउनलोड करे| –

ऑनलाइन परिचय सम्मलन मोबाइल एप्प में रजिस्ट्रेशन कैसे करें-
1. मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के बाद मोबाइल एप्प ओपन करने पर आपको पर्मिशन्स मांगेगा आप उन्हें अल्लॉव कर दे उसके बाद
2. आपको लॉगिन स्क्रीन आजायेगी उसमे आपको ईमेल आई डी तथा पासवर्ड फील करने का ऑप्शन आयेगा
3. ईमेल आई डी तथा पासवर्ड फील करने के बाद रजिस्टर एंड पे पर क्लिक करें
4. उसके बाद आपको एक फॉर्म आ जायेगा जिसमें आपको आपकी बेसिक डिटेल्स भरनी होगी
5. फिर OTP फील करने के लिए आ जायेगा तो OTP रजिस्टर नंबर पर आता है आप उसे फील कर दे।
6. उसके बाद आपको सब्सक्रिप्शन प्लान्स आ जायँगे तो उसमें बहुत ही कम मूल्ये के प्लान है आप अपनी स्वेक्छा अनुसार प्लान ले सकते है
7. उसके बाद बायोडाटा ऐड करने का ऑप्शन आ जायेगा तो उसमे आप अपनी सारी जानकारियाँ भर दे
8. फिर आपको फोटो अपलोड का ऑप्शन आजायेगा तो आप उसमे अपनी 2 ,3 फोटो ऐड कर दे
9. फोटो ऐड करने के बाद सेव का ऑप्शन आयेगा सेव करने के बाद आपका बायोडाटा रजिस्टर हो जायेगा
10. फिर आप एप्लीकेशन में लॉगिन कर लेंगे

या

जैन प्रत्याशीयो का रजिस्ट्रेशन करने के लिए उनका फोटो और बायोडाटा ऑनलाइन जैन परिचय सम्मेलन के व्हात्सप्प नंबर 07805884435 पर व्हात्सप्प करे |

What People Says About Us